राग दरबारी कान्हड़ा ।
रात्रि के अंतिम प्रहर मे गाया बजाया जाता है ...!!
मंद्र सप्तक का ज्यादा प्रयोग होता है क्यूंकी रात का अंतिम प्रहर है !ऐसा प्रतीत होता है मानो अंधकार हार गया है लड़ते लड़ते .....स्वर क्षीण से ...अवरोह पर हैं .....और .............बस भोर होने को ही है ......प्रकृति भी धीर है ,गंभीर है ,चंचल नहीं है ......
पूरी राग सुनने के पश्चात भोर की सी अनुभूति होती है .....यही संगीत की ताकत है ....
कहते हैं तानसेन ने अकबर बादशाह को प्रसन्न करने के लिए ये राग गाया था !
सच कहा आपने, मन तरंगित हो गया, भोर के उत्साह में।
ReplyDeleteधन्यवाद इस जानकारी के लिये...
ReplyDeleteक्या आप संगीत की शिक्षक हैं ?
ReplyDeleteजी संतोष जी |मैं संगीत की शिक्षक भी हूँ और छात्र भी ...!!!
Deleteसुन्दर प्रस्तुति...इस उत्तम जानकारी के लिये आप को धन्यवाद...
ReplyDeleteसंगीत ऐसी चीज ही है जिसमे आप हमेशा छात्र रहते हैं |
नयी पोस्ट@ग़ज़ल-जा रहा है जिधर बेखबर आदमी