नमस्कार आपका स्वागत है

नमस्कार  आपका स्वागत है
नमस्कार आपका स्वागत है

Tuesday, January 31, 2012

दमादम मस्त कलंदर .....

मैं सोचती हूँ ...शास्त्रीय संगीत मेरी आत्मा है ...!लेकिन मुझ जैसे और भी लोग हैं जिनकी आत्मा है शास्त्रीय संगीत ...!!शायद मुझसे भी ज्यादा लगाव है संगीत से उनका ...!!
गाना बजाना और सुनना ...
किन्तु  न गायक न वादक न श्रोता ...यहाँ सिर्फ संगीत है .....एक रूप ...उसी में सब समां जाना चाहते हैं ...संगीत सब को एक लहर में बहा ले जाता है ....इस अनुभूति के लिए .. ...इस शाम के लिए मैं अपने आप को धन्य मानती हूँ .....




सिंथ  पर  हैं  मुकेश कानन जी 
तबले पर हैं हमित वालिया जी . 

दमादम मस्त कलंदर .....सुनिए ....

20 comments:

  1. अहा, यह सुनकर सदा आनन्द आ जाता है।

    ReplyDelete
  2. इस कलाम को जब सुनों एक अलग अनुभूति होती है।
    आपकी आवाज़ में जादू है। यह उस दुनिया तक ले जाती है।

    ReplyDelete
  3. वही मस्ती.... वाह!बस मन झूम उठा सुनकर.
    सादर.

    ReplyDelete
  4. मेरा पसंदीदा कलाम है....आपकी आवाज़ में सुनकर बड़ा अच्छा लगा ...सुकूनदायी ....शुभकामनायें

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर अनुपमा जी ! इस कलाम को जितना सुनती हूँ डूबती जाती हूँ ! आपने आज रूना लैला की यादें ताज़ा कर दीं ! बहुत मधुर आवाज़ है आपकी ! क्या आपसे अपनी पसंद का गीत सुनाने की गुजारिश कर सकती हूँ ? आपकी आवाज़ सीधे दिल में उतरती है ! आभार आपका !

    ReplyDelete
  6. वाह
    आनंदित कर दिया मन को

    ReplyDelete
  7. बहुत ही खूबसूरत कलाम है और आपकी मधुर आवाज़ ने उसकी खूबसूरती में ढेर सारे चाँद और सजा दिये हैं ! आज की सुबह बहुत ही संगीतमय हो गयी ! आभार आपका !

    ReplyDelete
  8. बहुत खूबसूरत ... आपकी आवाज़ बहुत प्रभावशाली है .. आनंद आ गया .

    ReplyDelete
  9. आप तो दूसरी रेशमा हैं अनुपमा जी बहुत सुन्दर गाया आपने । आत्मा को छू गए आपके बोल ।

    ReplyDelete
  10. बहुत खूबसूरत आवाज़...

    ReplyDelete
  11. आवाज़ की मधुरता मन को छू गयी !
    आभार !

    ReplyDelete
  12. बिल्कुल आपकी जैसी हमारी भी कहानी है गाने का बहुत शोक था और खूब गाया भी एक बार आशा भोंसले जी के साथ भी गाने का मौका मिला वो दिन जिंदगी का यादगार दिन था आपका गाना सुनकर दिल खुश हो गया अपने दिन एक बार फिर से याद आ गए आप बहुत खूबसूरत गाती हैं | आपको सुनकर दिल खुश हो गया |

    ReplyDelete
  13. बहुत ख़ूबसूरत, बधाई.
    कृपया मेरे ब्लॉग" meri kavitayen" की नवीनतम पोस्ट पर पधारकर अपना स्नेह प्रदान करें.

    ReplyDelete
  14. सुंदर गायकी के अनुनाद से मन-हृदय तरंगित हो उठा।

    ReplyDelete
  15. आप सभी का किन शब्दों में आभार व्यक्त करूँ ...नहीं जानती ....
    अमृतमय स्नेह बनाये रखें ...
    सहृदय आभार ...

    ReplyDelete
  16. इस कलाम/गीत के रच‍ियता कौन हैं? और सबसे पहले यह क‍िसने गाया था यदि इसकी जानकारी हो तो कृपया शेयर करने का कष्ट करें

    ReplyDelete
  17. इस कलाम के रच‍ियता और प्रथम गायक की जानकारी हो तो कृपया शेयर करें

    ReplyDelete